अजमेर : (भारत भूमि) – विख्यात सत्संग कर्ता भाई साहब रिन्कू वीर ने पूज्य झूलेलाल मन्दिर में धन गुरू नानक और सिन्धी भाषा में भजन जहिंखे झूलण शाह जी ओट तंहिखे लगन्दी न काई चोट-लखें वेरी हूजन से झूलेलाल मन्दिर में सैकड़ों श्रद्वालुओं को निहाल किया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के लोगोें के द्वारा रिन्कू भाई के गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ अरदास सत्संग प्रवचनों और समझाये गये प्रवचनो में बहुत ही आस्था होने के कारण बहुत अधिक संख्या में श्रद्वालुगण उनके प्रवचन सुनने आते है। शुक्रवार को भी रिन्कू भाई के प्रवचनों को सुनने और उनके दर्शनो के लिए पूज्य झूलेलाल साहिब मन्दिर में सिन्धी समाज की संगत उमड़ पड़ी।
ब्रेकिंग