नसीराबाद : भारत भूमि किराप पंचायत के ग्राम सालरमाला के पिंटू रावत ने जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मे उम्दा व उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जिसके लिए पिंटू का स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।तथा जिसके लिए पिंटू जमुना विद्यापीठ जयपुर के लिए 16 तारीख को रवाना हो चुके हैं बताया जाता है। कि इतिहास में सालरमाला गांव से कोई पहली बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मैं भाग लेगा, पिंटू का कहना है ।कि इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे माता-पिता व हमारे विद्यालय के पीटीआई महेंद्र जी सांखला का है
ब्रेकिंग