Logo
ब्रेकिंग
अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी

नवरात्रि पर्व तीन अक्टूबर से शुरु होगे

अजमेर : (भारत भूमि )- इस बार शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि तीन अक्टूबर की सुबह 12.19 बजे से अगले दिन चार अक्टूबर की सुबह 2.58 बजे तक रहेगी। उदियात तिथि के अनुसार ’शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर से शुरू होंगे। समापन 12 अक्टूबर को होगा। तिथियों में घट-बढ़त नहीं होने के कारण पूरे 9 दिन भक्त मां अम्बे की आराधना कर सकेंगे। देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती है। नवरात्र में दिन के हिसाब से माता हर बार अलग अलग वाहनों से आती है। माता का अलग अलग वाहनों से आना भविष्य के लिए संकेत भी होता है। इससे पता चलता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। इस साल माता का वाहन डोली और पालकी होगी। देवी भागवत पुराण में उल्लेख है कि गुरूवार या शुक्रवार को नवरात्रि शुरू होने पर माता डोली या पालकी पर आती है।

घट स्थापना का समय

तीन अक्टूबर को सुबह 6.24 से सुबह 8.45 बजे तक अभिजित मुहूर्त में सुबह 11.52 से दोपहर 12.39 मिनट तक ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।