Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

कल शुक्रवार को इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

दिनांक 25/10/2024 शुक्रवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी

अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक छर्रा फैक्ट्री, मंगला जी की ढाणी, खाजपुरा खारी, रॉयल स्टेट कॉलोनी, बाल प्रकाश आश्रम, साजिद पोल्ट्री फार्म, महावीर का कुआ और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक पालरा रीको रोड नंबर 10 और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हरिजन बस्ती, सांसी बस्ती, यूआईटी कॉलोनी, सरकारी। गर्ल्स स्कूल, तरकश की बगीची और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक सीता गौशाला, चांद मारी, पहाड़गंज, 5 दुकान ऊपर वाली या नीचे वाली, जटिया कॉलोनी, पानी की टंकी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 06:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक दोराई एजी, बड़ी मस्जिद, अदुजात हॉटल, आईओसी गैस प्लांट और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
शाम 04:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक चंदवेदाई नगर एफ ब्लॉक, सी ब्लॉक, सामुदायिक भगवान, सियाराम नगर, मधुबन पार्क और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:00 बजे दोपहर 12:00 बजे दिग्गी बाजार, बाबू मोहला, लाल कोठी, पीली कोठी, दैनिक नवज्योति प्रेस, पड़ाव रोड, सीटीएचई मोहला और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 10:00 बजे दोपहर 13:30 बजे केशव उद्यान, आज़ाद नगर, आज़ाद नगर वृद्धाश्रम, प्रगति नगर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।