Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर शोध पीठ व विधि विभाग में मनाया गया संविधान दिवस

अजमेर –  दिनांक: 26.11.2024 (कार्तिक शर्मा)

‘संविधान दिवस’ दिनांक 26 नवंबर 2024 को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय स्थित संविधान पार्क में माननीय कुलपति महोदय ने संविधान पर माल्यार्पण किया और अपने उद्बोधन में प्रदान किए गए आशीर्वचन से हुई जिसमें माननीय कुलपति महोदय ने संविधान की बारीकी व अपने मूल अधिकारों की जानकारी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को दी । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर शोध पीठ के मानद निदेशक व विभागाध्यक्ष प्रो. शिव प्रसाद, प्रो. रीटा मेहरा प्रो. आर. न. चौधरी, डॉ. अश्वनी तिवारी एवं शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने भाग लिया, इसके पश्चात डॉ भीमराव अंबेडकर शोध पीठ द्वारा विक्रमादित्य भवन के भूतल पर स्थित प्रबंध अध्ययन विभाग मैं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 17 विद्यार्थियों ने अपने विचार वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए । जिसका शीर्षक “ भारतीय संविधान के परिपेक्ष में न्यायिक सक्रियता ” । उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात Quiz Competition का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों से संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा लगभग 40 से अधिक विद्यार्थी जो विभिन्न विभागों में अध्यनरत थे ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात विधि विभाग में एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर की डॉ. निधि अरोरा रही जिन्होंने “ भारतीय न्यायपालिका की संविधान के मूल्य की रक्षा और व्याख्या में भूमिका” विषय पर अपना व्याख्यान दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग के विभागअध्यक्ष प्रो. शिव प्रसाद जी ने की उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शो व मूल्यों को आत्म साथ करने की अपील की कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन शर्मा ने किया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन शर्मा, सुश्री निधि, डॉ शिल्पी जैन, डॉ. चंचल मेहरा ने किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।