जतोई दरबार में चंड्र महोत्सव मनाया गया।
अजमेर : (भारत भूमि) – जतोई दरबार में चंड्र महोत्सव के उप्लक्ष में बुधवार शाम बहराणा साहेब का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया।
संगत में काफी उत्साह नजर आया । सभी संगत ने आकर इस चंड्र महोत्सव के अंतर्गत सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। शाम को 6:45 बजे श्री झुलेलाल जी की पूजा अर्चना कर पंजड़े गाकर झुलेलाल जी का अक्खा डाला गया।