भक्त्यिाणी कौशल्या दादी के नेतृत्व में हुए अनेक आयोजन
अजमेर : (भारत भूमि) – पूज्य झूलेलाल साहिब के चाँद उत्सव कार्यक्रम में सिन्धी समाज की महिला मण्डल के द्वारा घण्डू घोट दरबार प्रेम नगर आदर्श नगर में मनाया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी को घण्डू घोट दरबार की भक्तियाणी दादी कौशल्या ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सिन्धी समाज के द्वारा चाँद उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम मेें पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके मनाया गया महाआरती,पंजडे,भजन,गीत,अखो,आरती,पल्लव प्रार्थना सहित अन्य आयोजन किये गये। दादी कौशल्या ने लालवानी को बताया कि घण्डू घोट दरबार में भक्तियाणी कौशल्या देवी ने के नेतृत्व में अनेक आयोजन संपन करवाये जाते है।