Logo
ब्रेकिंग
सेंट स्टीवन्ज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में स्पिक-मैके के तत्वाधान में सस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन जलभराव की समस्या का होगा अंत, आमजन को मिलेगी राहत - देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 5,6 में... जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश, वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर एवं पुलिस... श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को दिलवाडी में आयोजित ... एस.डी.एम.देवी लाल यादव ने सुबह ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिय... कांग्रेसियों ने की पहलगाव में पर्यटको पर आतंकी हमले की कडे शब्दों में निंदा, निकाला कैंडल मार्च, पा... जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने ली विकास अधिकारियों की बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं पर विशेष... संत निरंकारी मिशन दिल्ली के तत्वादन में नसीराबाद शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन एसडी एम देवी लाल यादव ने सुबह ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आहूत की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक परशुराम जन्मोत्सव पर गणपति निमंत्रण

श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को दिलवाडी में आयोजित होगा सामुहिक विवाह सम्मेलन

           सम्मेलन में 22 जोड़े बन्धेगे परिणय सूत्र में

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी )श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में तृतीय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को दिलवाडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित किया जायेगा।समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी व सम्मेलन अध्यक्ष पुखराज वैष्णव सनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के तहत 29 अप्रैल , मंगलवार को प्रातः 11बजे ध्वाजारोहण, दोपहर 2 बजे विनायक स्थापना, सांय 5 बजे कलश व शोभायात्रा, सांय 8 बजे आम सभा व रात्रि 10 बजे महिला संगीत का कार्यक्रम रहेगा। वहीं 30 अप्रैल , बुधवार को प्रातः 8.30 बजे चाय नाश्ता, 9.15 पर बरात स्वागत एवं वर वधू निकासी , 11 बजे से प्रीतिभोज प्रारम्भ, दोपहर 12.30 पाणिग्रहण संस्कार व दोपहर 2 बजे से आशीर्वाद व अतिथि सत्कार एवं विदाई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। समिति द्बारा वर को सूट का कपड़ा, साफा , मोड़ , तुर्रा कलंगी, कमरबंदा व गरजोडा दिया जायेगा। वहीं वधु को सासु छाबड़ा बेस, बरी बेस , पलंग , गद्दा, तकिया, कम्बल, बेडसीट, सिलाई मशीन, अलमारी, स्टील बर्तन (21) , दो कुर्सी प्लास्टिक, छत का पंखा व दीवार घड़ी सोने में नांक का कांटा, मंगलसूत्र, चांदी की पाईजेब, बिछुडिया, अंगुठी , छींक चौथ व अन्य सामग्री कन्यादान में प्राप्त सामान होगा ।

*अतिथि होंगे*
श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में वर वधूओ को आशीर्वाद संत श्री राधे राधे बाबा सांवरिया धाम कोटड़ी, महन्त श्री रामदास त्यागी खारी का लाम्बा व संत श्री रामदास त्यागी बामणियां बालाजी धाम देरांठू प्रदान करेंगे।वही सम्मेलन के मुख्य अतिथि सत्यनारायण रामावत मैनैजर रंगजी मंदिर पुष्कर, श्यामसुन्दर नरहरियानन्दी (हरिद्वार) अध्यक्ष राष्ट्रीय महासभा अजमेर, खुशीराम वैष्णव खवास (कादेड़ा) जिला परिषद सदस्य, रामस्वरूप वैष्णव (ठेकेदार) किशनगढ़, उत्तम वैष्णव ताजपुरा अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा महासभा अजमेर व श्री सांवरिया ग्रेनाइट किशनगढ़ शंकर लाल वैष्णव बालापुरा वाले होंगे । वैवाहिक कार्यक्रम में पधारने हेतू अजमेर जिले की समस्त समाज की समितियों को आमंत्रण दिया गया है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।