अजमेर (भारत भूमि)—[कार्तिक शर्मा]– राजस्थान ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ ने मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव रैली निकाल मावें का केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल में बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मित्तल हास्पीटल चौराहे से परशुराम सर्किल पर स्थिति भगवान परशुराम के मन्दिर तक रैली के साथ ढोल ढमाकों के साथ नाचते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकारणी सदस्यों के साथ मावें का केक काट कर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया।
इस मौके पर पार्षद ज्ञान सारस्वत युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश मुदगल ,पड़ित बलराम शर्मा अशोक शर्मा , अतुल भार्गव , गगन आत्रे , एडवोकेट संदीप शर्मा , विरेन्द्र दीक्षित , कार्तिक शर्मा आर्यन ओझा उमंग शर्मा , वैभव शर्मा , अभिषेक शर्मा ,राजेश ओझा , व कार्येकारिणी सहित कई ब्राह्मण समाज के गणमान्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।